Nandani Krishak samridhi Yojana:2025 नंदनी कृषक समृद्धि योजना | सरकार देगी 31 लाख तक मलेगा सब्सिडि

Nandani Krishak samridhi Yojana (नंदनी कृषक समृद्धि योजना):- भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहाँ पर बहुत से परिवार खेती किसानी व पशुपालन करते है। up में भी बड़ी संख्या मे गाँव मे रहने वाली जनसंख्या खेती किसानी और पशुपालन पर निर्भर है । सूबे की योग्य सरकार किसानों, पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई योजनाएं लेकर आयी है। इनमें से एक योजना है नंदिनी कृषक समृद्धि योजना। इस योजना के अंतर्गत सरकार कृषकों को डेयरी खोलने के लिए 3125000 तक की सहायता देती है। अगर आप up में खेती किसानी करने वाले परिवार से ताल्लुक रखते है और डेयरी खोलने की सोच रहे है तो यह जानकारी आपके फायदे लिए है।

Nandani Krishak samridhi Yojana
Nandani Krishak samridhi Yojana

 

तो आइए Nandani Krishak samridhi Yojana के बारे में विस्तार से जानते है-

क्या है नंदिनी कृषक समृद्धि योजना

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा नंदनी कृषक समृधि योजना को शुरू करने की घोषणा अगस्त 2023 में द्वारा की गयी है। इस योजना के तहत योगी सरकार के द्वारा प्रदेश के किसानों और पशुपालकों को डेयरी खोलने के लिए 25 देशी उन्नतशील नस्ल की गाय उपलब्ध करवाई जाएंगी।इस योजना के तहत 25 दुधारू गायों की एक इकाई स्थापित करने की लागत 62,50,000/- रुपए आंकी गई है। ऐसे में योगी सरकार लाभार्थी को कुल खर्च का 50% यानी अधिकतम 31,25,000/- रूपए अनुदान देगी।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Nandani Krishak samridhi Yojana 2025 की घोषणा प्रदेश के किसानो की आय को बढ़ाने, आत्मनिर्भर बनाने वं स्वदेशी नस्ल की गायों के प्रति उनका अधिक रुझान बढ़ाने के लिए नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत शुरुआत की है। इसके साथ ही नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत प्रगतिशील पशुपालक इस प्रोत्साहन योजना तथा मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना को भी शुरू किया जायेगा ।

नंदनी कृषक समृधि योजना या नंदनी कृषक बीमा योजना के माध्यम से प्रदेश में दुग्ध के उत्पादन में तेजी लाने के लिए पंजाब से साहिवालराजस्थान से थारपारक और गुजरात से गिर जैसी देशी नस्ल की 25 गायों को उपलब्ध कराकर सभी किसानो की आय को बढ़ायी जाने की कोसिस की जाएगी।

जो भी किसान उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी हैं, उन्हें इस महत्वपूर्ण योजना के तहत सहकारी समिति से अल्प ऋण और गाय की अच्छी नस्लों को प्रदान किया जाएगा । पशुपालक भाई को दूध का अच्छा रेट दिया जाएगा। इससे देसी नस्ल को बढ़ावा भी मिलेगा और कृत्रिम रूप से गर्भाधान के माध्यम से कृषकों और पशुपालकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में श्वेत क्रांति लाने में यह महत्वपूर्ण योजना मील का पत्थर साबित होगा।

अगर आप Nandani Krishak samridhi Yojana में Apply कर इसका लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है, इसको ध्यान पूर्वक पढे:-

जैसे: योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, योजना के उद्देश्य, नंदनी कृषक समृधि योजना में कितना पैसा मिलेगा आदि।

Nandani Krishak samridhi Yojana 2025 Key Points

Name Of The Yojana नंदनी कृषक समृधि योजना या नंदनी कृषक बीमा योजना।
Purpose of the Yojana उत्तर प्रदेश के किसानो और गौ पालकों की आय बढ़ाने, आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वदेशी नस्ल की गायों के प्रति उनका रुझान बढ़ाने के लिए 25 देशी उन्नतशील नस्ल की गाय उपलब्ध कराना।
Start of Yojana 2023
Sector of Yojana State Government (UP)
Income Support डेयरी स्थापना हेतु 25 गायों की खरीद के लिए स्माल लोन तथा सब्सिडी दी जाएगी।
Current Status जल्द ही शुरू की जाएगी।
Beneficiary of Yojana UP राज्य के सभी पशुपालक।
Apply Process Offline या Online
Official Website http://www.animalhusb.upsdc.gov.in/en
Download App जल्द जारी की जाएगी ।
Helpline No 1800-121-8894

Nandani Krishak samridhi Yojana में मिलने वाले लाभ को तीन चरणों में बांटा गया

Step 1: इकाई निर्माण लागत पर 25% सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Step 2:  परियोजना में दुधारू गायों की खरीद, बीमा और परिवहन के लिए 12.5% ​​​​सब्सिडी दी जाएगी।

Step 3:  परियोजना लागत पर शेष 12.5% ​​​​सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

नंदनी कृषक समृधि योजना 2025  के लाभ / Benefits

  1. उत्तर प्रदेश Nandani Krishak samridhi Yojana का लाभ केवल राज्य के स्थानीय पशुपालकों एवं किसानो को दिया जाएगा|
  2. लाभार्थी को दूसरे राज्यों से उन्नत नस्ल की 25 देशी गाय उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके लिए सरकार द्वारा स्माल लोन तथा सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  3. इन गायों से अधिक दूध उत्पादन कर किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
  4. Nandani Krishak samridhi Yojana के तहत पशुपालकों के दूध को भी अच्छी कीमत देकर खरीदा जाएगा।
  5. सरकार इन गायों की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को हल करने के लिए समय-समय पर हेल्थ चेकअप भी करेगी।
  6. लंपी वायरस जैसे कई रोगों से बचाव के लिए नियमित वेक्सिनेशन भी किया जाएगा।
  7. पशुपालक सशक्त व आत्मनिर्भर बनेंगे और राज्य में देसी नस्ल की गाय की संख्याओं की बढ़ोतरी होगी |
  8. Nandani Krishak Samriddhi Yojna के माध्यम से राज्य में रोजगार के अवसर में वृद्धि होगी।
  9. यह योजना राज्य के अन्य लोगों को डेयरी स्थापना के लिए प्रोत्साहित करेगी।
  10. पशुपालक किसानों के विकास के लिए इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 1000/- करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

नंदनी कृषक समृधि योजना के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए|
  2. आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
  3. उत्तर प्रदेश के पंजीकृत किसानों को ही इसका लाभ दिया जाएगा।
  4. लाभार्थी के पास कम से कम 3 साल का गौपालन अनुभव हो।
  5. गौवंशों की ईयर टैगिंग होना अनिवार्य है।
  6. यूनिट लगाने के लिए 0.5 एकड़ भूमि का होना जरूरी।
  7. लाभार्थी के पास 1.5 एकड़ भूमि पशुओं के चारे के लिए होनी चाहिए।
  8. जमीन उसकी खुद की (पैतृक) हो सकती है या फिर उसने उसे 7 वर्षों के लिए लीज पर लिया हो।
  9. इया योजना का लाभ, पूर्व में संचालित कामधेनु, मिनी कामधेनु एवं माइक्रो कामधेनु योजना के लाभार्थी नहीं उठा सकेंगे।

नंदनी कृषक समृधि योजना आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. मूल निवास प्रमाण
  3. जमीन का विवरण
  4. बैंक अकाउंट विवरण
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

नंदनी कृषक समृधि योजना में आवेदन कैसे करें / How To Apply

यदि आप Nandani Krishak samridhi Yojana या नंदनी कृषक बीमा योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से लिए जा सकते है। अभी ऑनलाइन आवेदन की जानकारी नहीं आयी है परन्तु इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू हो गए है। इस योजना के लिए आवेदन पत्र 27 सितम्बर तक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अथवा मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय मे जमा किये जाएंगे। 30 सितम्बर को लाभार्थियों का चयन होगा और 20 अक्टूबर तक चयनित लाभार्थियों के दस्तावेज का सत्यापन होगा। आवेदन की संख्या अधिक होने पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा e- लॉटरी से चयन किया जाएगा।

Nandani Krishak samridhi Yojana 2025  का मुख्य उद्देश्य

  1. किसानों, बच्चों और महिलाओं का आर्थिक विकास सुनिश्चित करना।
  2. किसानों को अच्छे नस्ल के पशुओं को पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना ।
  3. प्रदेश में डेयरी उद्योग को बढ़ावा देना।
  4. देशी नस्ल को बढ़ावा देना और उन्नत नस्ल तैयार करना
  5. पशुपालक को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना
  6. प्रदेश में दूध उत्पादन में बढ़ोतरी करके दुग्ध उत्पादन में उत्तर प्रदेश को अग्रणी बनाये रखना।

FAQ

Nandani Krishak samridhi Yojana क्या है?

नंदनी कृषक समृधि योजना के तहत सब्सिडी तथा स्माल लोन की मदद से 25 उन्नत देसी नस्ल की गाय उपलब्ध कराकर किसानो को डेयरी स्थापना हेतु प्रेरित किया जायेगा।

Nandini Krishak Samridhi Yojana को किस राज्य में शुरू किया गया है?

नंदनी कृषक समृधि योजना को उत्तर प्रदेश राज्य में शुरू किया गया है।

Nandini Krishak Samridhi Yojana कब शुरू होगी?

नंदनी कृषक समृधि योजना की घोषणा जून 2023 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा की गई थी । कुछ दिन बाद इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए जायेंगे।

नंदनी कृषक समृधि योजना में कितने रूपए मिलेंगे?

Nandani Krishak Samriddhi Yojna में लाभार्थी को मिलने वाली सब्सिडी के बारे में स्पष्ट नहीं बताया गया है। परन्तु यदि आप डेयरी खोलकर अच्छी कमाई करना चाहते है तो तैयार रहे, जल्द सी सभी जानकारियाँ सार्वजनिक कर दी जाएँगी।

UP डेरी Subsidy Yojana में आवेदन कैसे करें?

इसके लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि सरकार द्वारा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नही की गयी है। जैसे ही आवेदन शुरू किये जायेंगे तब हमारे द्वारा इसकी पूरी प्रक्रिया इसी लेख में बता दी जाएगी। आप समय समय पर हमारी साइट www.sarkariyojanayee.com पर विजिट करते रहें।

 

Leave a Comment